प्रसिद्ध रंगकर्मी, अभिनेता और सांस्कृतिक कर्मी एमके रैना से सांस्कृतिक परंपरा में प्रतिरोध, विशेषकर नाट्य और सांगीतिक परंपरा के इतिहास, अपनी गतिविधियों, अनुभवों और उनकी आज के वक़्त में उपयोगिता पर मुकेश कुलरिया से बातचीत.
ऐसे सामाजिक पारिवारिक परिवेश, जिसमें उच्च शिक्षा की कल्पना डॉक्टरी-इंजीनियरिंग के दायरे से पार नहीं गई और नौकरी से परे शिक्षा को देखना एक तरह से अय्याशी और दूर की कौड़ी समझा जाता था, जेएनयू ने समझाया कि ये एक साज़िश है- समाज के बड़े तबके को बराबरी महसूस न होने देने की.