कर्नाटक: धर्मस्थल मंदिर धर्माधिकारी पर लगे आरोपों संबंधी 8,800 से अधिक लिंक हटाने का आदेश

कर्नाटक के धर्मस्थल के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े के भाई ने एक सफ़ाई कर्मचारी द्वारा लगाए गए शव दफ़नाने के आरोपों की कवरेज से संबंधित 8,842 लिंक हटाने के लिए एकपक्षीय निषेधाज्ञा प्राप्त की है. इन लिंक्स में कर्मचारी के आरोपों को लेकर टीवी चैनलों, वेबसाइटों और यूट्यूबर्स द्वारा की गई कवरेज शामिल है.