बीते दिनों हरियाणा में प्रैक्टिस के दौरान बास्केटबॉल पोल गिर जाने के चलते दो प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की जान चली गई. राज्य के खेल विभाग ने कुछ अधिकारियों को निलंबित तो किया मगर ख़ुद को क्लीन चिट देते यह भी कह दिया कि जहां हादसा हुआ, उस जगह का ज़िम्मा विभाग के पास नहीं था. शोकाकुल परिवार कहते हैं कि भले 'विश्वस्तरीय' सुविधा न मिले पर ऐसा इंतज़ाम तो हो कि खेलते हुए किसी बच्चे की जान न जाए.