हरियाणा की हिंदी शिक्षकों के चुनाव की परीक्षा में ग़लतियों की भरमार, अभ्यर्थियों के विरोध के चलते परीक्षा रद्द

हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक (हिंदी) की परीक्षा के प्रश्न-पत्र में इतनी गलतियां हैं कि यकीन नहीं होता कि इसे किसी संवैधानिक संस्था द्वारा तैयार करवाया गया है. इसमें लेखकों और रचनाओं के ग़लत नाम, वाक्यों में ग़लतियां, आधे-अधूरे वाक्य विन्यास/ उद्धरण, ग़लत प्रश्न, विकल्पों में त्रुटियां और अन्य तथ्यपरक ग़लतियों की भरमार है.