कांग्रेस द्वारा बहिष्कार करने के बावजूद बीते दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर विधानसभा के विशेष सत्र में उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने भाग लिया था. इस पर पार्टी ने उन्हें दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
कांग्रेस ने 18 वरिष्ठ नेताओं की सलाहकार परिषद का भी गठन किया है. इसके अलावा आठ सदस्यीय एक रणनीति समूह भी बनाया गया है, जिसमें जितिन प्रसाद सहित कई वरिष्ठ नेताओं को रखा गया है.