ओडिशा के मयूरभंज ज़िले का मामला है. गर्भवती महिला अपने पति के साथ बाइक पर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल जा रही थीं. पति ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन गर्भवती महिला स्वास्थ्य कारणों से हेलमेट नहीं पहने हुई थीं. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए महिला पुलिस अधिकारी ने उन पर जुर्माना लगा दिया था.
मामला ओडिशा के भद्रक ज़िले का है. घटना 29 जुलाई की है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह पुरानी दुश्मनी का मामला है. इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है.