लंदन से लौटने के बाद बीते 20 मार्च को बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद उन्हें लखनऊ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुद को पृथक कर लिया है. लखनऊ पुलिस ने लापरवाही बरतने को लेकर कनिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.