गुजरात के जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया ने कहा कि मेरे पास पूरा जल संसाधन मंत्रालय है, मैं सरकार में हूं. अगर जरूरत पड़ी तो मैं गांव में पानी की सप्लाई के लिए करोड़ों रुपये मंजूर कर सकता हूं. जब इस बार मैंने चुनाव लड़ा तो मुझे केवल 55 फीसदी वोट मिले. आप सब लोगों ने मुझे वोट क्यों नहीं दिया.
झारखंड के कोलेबीरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नमन बिक्सल कोंगाडी और गुजरात के जसदण सीट पर भाजपा के कुंवरजी बावलिया उपचुनाव जीते.