बीते तीन जून से लापता भारतीय वायुसेना का एएन-32 परिवहन विमान का मलबा आठ दिन बाद मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले से बरामद किया गया था. वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि एएन-32 विमान दुर्घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा.
वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि लापता विमान की तलाश जारी है. बीते सोमवार को भारतीय वायुसेना का एएन-32 परिवहन विमान असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मेनचुका वायुक्षेत्र में लापता हो गया. विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे.
जुलाई 2016 में लापता हुए एएन-32 विमान में 27 वर्षीय कुणाल बारपट्टे फ्लाइट नेविगेटर थे. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश से एएन-32 विमान लापता होने के बाद कुणाल के पिता राजेंद्र बारपट्टे ने कहा कि इन पुराने पड़ गए विमानों को बदल दिया जाना चाहिए क्योंकि वे उन लोगों के जीवन को ख़तरे में डाल रहे हैं जो उन्हें उड़ाते हैं.