मणिपुर के एक स्थानीय अखबार पोकनाफाम को बंद किए जाने की धमकी मिलने के बाद विरोध के तौर पर यहां के मीडिया संस्थानों ने शुक्रवार से 48 घंटे तक काम न करने का निर्णय लिया है. बीते 13 फरवरी को इसी अख़बार के दफ़्तर पर अज्ञात हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका था.
बीते 13 फरवरी की शाम को इंफाल पश्चिम ज़िले के कीशामपाट थियाम लीकाई में पोकनाफाम अख़बार के दफ़्तर पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया था, जिसके विरोध में पत्रकारों ने धरना दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए अपील की कि राज्य में प्रेस के स्वतंत्र रूप से काम करना सुनिश्चित किया जाए.
घटना में दस लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मृतकों को पांच लाख का मुआवज़ा और घायलों का मुफ़्त इलाज करने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि धार्मिक सभा के दौरान मोटरसाइकिल से आए लोगों ने भीड़ पर एक ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए.