हज़ारों की संख्या में ट्रंप समर्थक कैपिटल बिल्डिंग पर एकत्र हुए जब कांग्रेस के सदस्य इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती कर रहे थे और राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को सत्यापित किया जाना था. समर्थकों को भड़काने का आरोप लगाते हुए अनेक सांसदों ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तत्काल पद से हटाए जाने की मांग की है.
अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण के लिए ज़िम्मेदार संघीय एजेंसी की प्रमुख कहा कि वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को ह्वाइट हाउस में आने के लिए ज़रूरी संसाधन मुहैया कराएंगी. अमेरिका में तीन नवंबर को हुए चुनाव में जो बाइडन को विजेता घोषित किया गया है, लेकिन निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है.