प्रख्यात अर्थशास्त्री जेनेट येलेन की अमेरिका की 78वीं वित्त मंत्री हैं. 74 वर्षीय येलेन इससे पहले देश के केंद्रीय बैंक फेडरल रिज़र्व की गवर्नर रह चुकी हैं. वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन के मंत्रिमंडल की तीसरी सदस्य बन गई हैं, जिनकी नियुक्ति को सीनेट की मंज़ूरी मिल गई है.