मुंबई में 12 मार्च, 1993 को 12 स्थानों पर बम विस्फोट हुए थे जिनमे 257 व्यक्ति मारे गए थे और 718 अन्य जख़्मी हो गए थे.
1993 में हुए 12 धमाकों के मुख्य आरोपियों में से अभी भी 33 लोग फ़रार हैं. दोषियों को मुंबई की विशेष टाडा अदालत 19 जून को सुनाएगी सज़ा.