राज्य की पूर्व ओकराम इबोबी सिंह सरकार के सात नए ज़िले बनाने के फैसले के ख़िलाफ़ यूनाइटेड नगा काउंसिल ने एक नवंबर, 2016 से आर्थिक नाकेबंदी की शुरुआत की थी.
नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग के इस्तीफे के बाद संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) और नगालैंड जनजाति कार्रवाई समिति का अनिश्चितकालीन बंद मंगलवार को ख़त्म हो गया.