रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी थल सेना द्वारा एक मोर्टार का गोला दागे जाने पर भारतीय सेना के दो कुलियों असलम और अलताफ हुसैन की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि एक कुली के शव में सिर नहीं है और समझा जा रहा है कि उसे पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम अपने साथ ले गई.