विधानसभा चुनाव राउंडअप: तृणमूल कांग्रेस ने अपने पूर्व राज्यसभा सदस्य दिनेश त्रिवेदी के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि उन्होंने पार्टी के साथ विश्वासघात किया. भाजपा ने असम में 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. कार्यकर्ता अखिल गोगाई असम के शिवसागर से चुनाव लड़ेंगे. तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक ने भाजपा को कन्याकुमारी लोकसभा सीट और 20 विधानसभा सीटें दीं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुदुचेरी में एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने पुदुचेरी को 15 हज़ार करोड़ रुपये भेजे थे लेकिन नारायणसामी ने वह गांधी परिवार को दे दिए. नारायणसामी ने शाह पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात भी कही है.