गुजरात के नरोदा का मामला. एनसीपी की महिला नेता नीतू तेजवानी ने विधायक बलराम थवानी को राखी बांधकर किया समझौता. नीतू ने कहा कि उन्होंने बोला (विधायक) मैं तुझे बहन मान के चला हूं और बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मारा था. मैंने भी उनको भाईसाहब मान लिया है, समाधान सबने मिलकर कर लिया है.