क्या केरल में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे मेट्रोमैन ई. श्रीधरन?

केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने बीते बृ​हस्पतिवार को घोषणा की थी ई. श्रीधरन पार्टी की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. इस बात के समर्थन में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने भी ट्वीट किया था. हालांकि बाद में बयान वापस लेते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.

केरल: मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन भाजपा में शामिल हुए

ई. श्रीधरन के भाजपा में शामिल होने की जानकारी केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने दी. उन्होंने कहा कि मेट्रो मैन जैसे लोग मज़बूती से भरोसा करते हैं कि केवल भाजपा ही हमारे राज्य का विकास कर सकती है.

‘मेट्रो मैन’ ई. श्रीधरन ने लखनऊ मेट्रो से इस्तीफ़ा दिया

ई. श्रीधरन लखनऊ मेट्रो के साथ मुख्य सलाहकार के रूप में जुड़े हुए थे. उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के व्यक्तिगत आग्रह पर यह जिम्मेदारी संभाली थी.