कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बातचीत में उद्योगपति राजीव बजाज ने कहा कि कठोर और खामियों वाला लॉकडाउन यह सुनिश्चित करता है कि वायरस अभी भी मौजूद रहेगा. यानी आपने वायरस की समस्या को हल नहीं किया. संक्रमण के ग्राफ को समतल करने के बजाय जीडीपी के ग्राफ को समतल कर दिया गया.
बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने 100सीसी की डिस्कवर बाइक का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘हमने अलग विचार और यूएसपी के साथ नए उत्पाद की शुरुआत की थी लेकिन यह ‘मीटू’ उत्पाद में बदल गया. जीवन और कारोबार दोनों के लिए ‘मीटू’ अच्छा नहीं होता.’