मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में फंसाए गए और फिर बरी हुए वाहिद शेख़ की इशरत जहां एनकाउंटर पर लिखी किताब सार्वजनिक जानकारी, सीबीआई जांच और इशरत के परिजनों से बातचीत पर आधारित है. हालांकि, महाराष्ट्र पुलिस इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति न देते हुए इसे 'सरकार विरोधी' बता रही है.
साल 2006 में 11 जुलाई को हुए मुंबई ट्रेन धमाका मामले में अब्दुल वाहिद शेख़ को आरोपी बनाया गया था. मकोका अदालत ने 2015 में उन्हें बरी किया. उनसे अजय आशीर्वाद की बातचीत.