राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद और अभिनेता अमोल कोल्हे इस फिल्म में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को 30 जनवरी को राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर प्रदर्शित किया जाना है. कांग्रेस ने कहा कि एक ओर गांधी जी की पुण्यतिथि अहिंसा और शांति दिवस के तौर पर मनाई जाएगी, वहीं दूसरी ओर ‘ह्वाई आई किल्ड गांधी’ रिलीज की जाएगी. यह नस्लवादी मानसिकता को ताकत देगी.