नेपाल: ‘आदिपुरुष’ के संवादों पर विवाद के बीच काठमांडू-पोखरा में सभी भारतीय फिल्मों पर रोक

ओम राउत के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म ‘आदिपुरुष’ बीते 16 जून को रिलीज़ होने के साथ अपने संवादों, किरदारों के चरित्र चित्रण और तथ्यों की वजह से विवादों में है. फिल्म में सीता को ‘भारत की बेटी’ बताने वाले संवाद पर नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखरा शहर के मेयरों ने नाराज़गी जताई है.