प्रज्ञा ठाकुर ने नवरात्र पर लाउडस्पीकर और डीजे देर तक बजाने को लेकर कहा कि सारे नियम कायदे कानून क्या सिर्फ हिंदुओं के लिए हैं. हम इसे नहीं मानेंगे. इस नवरात्र पर हम लाउडस्पीकर-डीजे सब चलाएंगे. कोई गाइडलाइंस नहीं है.
भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो एक महाराज ने मुझसे कहा था कि अपनी साधना का समय कम मत करना क्योंकि बहुत बुरा समय है. विपक्ष एक ऐसी मारक शक्ति का प्रयोग भाजपा पर कर रहा है जो भाजपा को नुकसान पहुंचाने के लिए है.