भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के केंद्रीय नेतृत्व में फेरबदल करते हुए कुछ पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जबकि कुछ नए चेहरों को लाया गया है. कर्नाटक के कट्टरपंथी नेता सीटी रवि और असम के सांसद दिलीप सैकिया को राष्ट्रीय महामंत्री पद से हटाया गया है. कुल 13 नए उपाध्यक्ष, 9 नए राष्ट्रीय महामंत्री और 9 सचिव नियुक्त किए गए हैं.
किरण कुमार रेड्डी ने 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन से पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश के अंतिम मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. उन्होंने पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों को लेकर मार्च 2023 में कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया था. हालांकि, 2018 में वे दोबारा कांग्रेस में आ गए थे.