लोकसभा चुनावों के नतीजे कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित हुए हैं. पार्टी के प्रदर्शन में सर्वाधिक योगदान महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश ने दिया है. इन 6 राज्यों में पार्टी को 2019 की अपेक्षा 43 सीटें अधिक मिली हैं.
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने उसके 33 निवर्तमान सांसदों को तीसरी या उससे अधिक बार चुनावी मैदान में उतारा था, जिनमें से आधे से ज़्यादा (20) सांसदों ने अपनी सीट गंवाई है.