बीते तीन अप्रैल को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के गेट पर एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश की थी और सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. युवक की पहचान अहमद मुर्तजा अब्बासी के रूप में हुई थी, जिसने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.