एनओके के नियम स्पष्ट, सैनिक की वसीयत के हिसाब से संपत्ति आदि का बंटवारा होता है: सेना 

पिछले साल सियाचिन में शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता ने हाल ही में भारतीय सेना की निकटतम परिजन नीति (एनओके) में संशोधन की मांग की थी. हालांकि, सेना के सूत्रों का कहना है कि सैन्यकर्मी की वसीयत के अनुसार सुविधाएं और पेंशन आदि दिए जाते हैं.