ओटीटी के लिए आईटी नियमों के ख़िलाफ़ अमोल पालेकर की याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा

इस याचिका में कहा गया है कि ये आईटी नियम, 2021 से कलाकारों की स्वतंत्रता का हनन होता है. जहां ये नियम सरकार को ‘सुपर सेंसर’ करने और किसी भी कंटेट पर रोक लगाने की असीम शक्ति देते हैं, वहीं दर्शकों को उनकी पसंद अनुसार कंटेट देखने से भी रोकते हैं.

मुरुगन फैसले को याद करते हुए जस्टिस कौल ने कहा- कला में ‘अश्लीलता’ ख़ुद दर्शक लेकर आते हैं

2016 में पेरुमल मुरुगन की किताब 'मधोरुबगन' पर लगे अश्लीलता के आरोपों के चलते इस पर रोक लगाने की मांग ख़ारिज करते हुए मद्रास हाईकोर्ट की खंडपीठ ने कहा था कि जिसे किताब नहीं पसंद है वो इसे फेंक दे. इस पीठ में शामिल रहे जस्टिस एसके कौल ने बीते हफ्ते एक कार्यक्रम में कहा कि बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संवैधानिक सिद्धांत कलाकार के पक्ष में हैं, उन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता.