आंध्र प्रदेश के एनटीआर ज़िले का मामला. घटना के सामने आने के बाद तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अनुसूचित जाति सेल ने विरोध प्रदर्शन किया. सेल के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के शासन में दलितों पर हमले बढ़े हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि युवक पर सत्तारूढ़ दल के अनुयायियों ने हमला किया.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के मोरी क्षेत्र में घटना. शिकायत के अनुसार, रात भर उच्च वर्ग के कुछ लोगों ने मंदिर में प्रवेश करने की वजह से 22 वर्षीय युवक के साथ मारपीट की, उन्हें बांध दिया और जलती लकड़ियों से उनकी पिटाई की. पुलिस ने इस संबंध में पांच ग्रामीणों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.
अहमदाबाद के वीरमगाम तालुका के कराथकल गांव का मामला है. अनुसूचित जाति के सुरेश वाघेला ने शिकायत की है कि लंबी मूंछ रखने के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग के 11 लोगों ने उस पर हमला किया और जाति सूचक गालियां दीं.