हरियाणा: सरकार द्वारा आवंटित ज़मीन पर बनी एकमात्र मस्जिद पर भीड़ का हमला, नायब इमाम की हत्या

हरियाणा के गुड़गांव शहर के सेक्टर 57 स्थित अंजुमन जामा मस्जिद में सोमवार देर रात भीड़ ने तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी थी. नायब इमाम पर भीड़ ने तलवार आदि से हमला किया था और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए थे. अस्पताल ले जाने के बाद नायब इमाम को मृत घोषित कर दिया गया. 

हरियाणा: मस्जिद पर भीड़ के हमले के बाद सोनीपत के गांव में तनाव

पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत ज़िले के संदल कलां गांव में रविवार रात लगभग नौ बजे हथियारबंद लोगों ने नमाज़ अदा कर रहे लोगों पर कथित तौर पर हमला कर मस्जिद में तोड़फोड़ की थी. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, छह हिरासत में हैं.