अयोध्या में 30 अक्टूबर को आयोजित आठवें सरकारी दीपोत्सव में फ़ैज़ाबाद सांसद अवधेश प्रसाद अनुपस्थित थे, जिनका कहना है कि उन्हें आमंत्रण ही नहीं मिला. स्थानीय भाजपा नेताओं ने कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं. हालांकि अवधेश प्रसाद को कोई निमंत्रण भेजा गया, इसका प्रमाण इन नेताओं ने नहीं दिया.
11 नवंबर को अयोध्या में होने वाले सरकारी दीपोत्सव को दीपों की संख्या के लिहाज़ से रिकॉर्डतोड़ और ‘दिव्य’ बनाने के लिए सप्ताह भर पहले ही सरयू के पक्के घाट से तीर्थ पुरोहितों की झोपड़ियां उजाड़कर तख़्त हटा दिए गए, जिसके चलते श्रद्धालुओं को सरयू के घाट पर पूजा-पाठ आदि कराकर जीविकोपार्जन करने वाले इन लोगों की आजीविका का ज़रिया छिन गया है.