यूपी: पक्षियों के ‘स्वर्ग’ बखिरा ताल को लेकर किए गए सरकारी दावे कब धरातल पर उतरेंगें

संतकबीर नगर ज़िले में क़रीब 2,900 हेक्टेयर में फैले विशाल बखिरा ताल को पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन इस जगह पर प्राकृतिक आवास के क्षरण और व्यवधान से प्रवासी व स्थानीय पक्षियों की संख्या में कमी आ रही है. बावजूद इसके सरकारी तंत्र घोषणाओं के आगे बढ़ता नहीं दिखता.