भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन मुंबई उत्तर मध्य सीट से 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीती थीं, लेकिन इस बार पार्टी ने मुंबई के 26/11 हमले और 1993 के बम धमाकों में सरकारी वकील रहे उज्जवल निकम को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अलीगढ़ के वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में सहायक प्रोफेसर एसआर ख़ालिद कॉलेज परिसर के बगीचे में नमाज़ पढ़ते दिख रहे हैं. कॉलेज प्रवक्ता ने बताया कि भाजयुमो द्वारा प्रोफेसर के ख़िलाफ़ अनुशासनहीनता और शांति भंग के आरोप लगाए जाने के बाद मामले की जांच शुरू की गई है.