कर्नाटक: भाजपा सांसद के कार्यक्रम में शराब वितरण पर विवाद, पुलिस-प्रशासन पर भी उठे सवाल

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर से भाजपा सांसद के. सुधाकर के समर्थकों द्वारा कथित तौर पर आम चुनाव में सांसद की जीत की खुशी में लोगों के बीच शराब बंटवाने का कार्यक्रम रखा गया था. पुलिस का कहना है कि आबकारी विभाग ने समारोह में शराब बांटने की अनुमति दी थी और पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश मिले थे.