पश्चिम बंगाल में आठ चरणों के मतदान कार्यक्रम को भाजपा की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है, हालांकि ममता बनर्जी भी अप्रत्याशित रूप में लंबे इस मतदान कार्यक्रम का लाभ अपने उम्मीदवारों के लिए डटकर प्रचार के साथ ही हरेक दौर के लिए सापेक्ष रणनीति बनाने के लिए उठा सकती हैं.
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के सांसद कल्याण बंदोपाध्याय ने कहा कि दिलीप घोष अशिक्षित और असभ्य व्यक्ति हैं. आप उन जैसे व्यक्ति से क्या सुनने की उम्मीद करते हैं.