महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने पुलिस से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत के बारे में भ्रामक सूचना फैला रहे सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नीतेश राणे के ख़िलाफ़ इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा था. सालियान के माता-पिता ने आयोग से शिकायत की थी.
बीते 28 फरवरी को महाराष्ट्र के परभनी जिले में भाजपा शासित सेलू नगर परिषद ने संशोधित नागरिकता कानून के क्रियान्वयन और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था.