ब्राज़ील के नए राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा ने बीते सप्ताह कार्यभार संभाला था, इसके हफ्ते भर बाद ही रविवार को पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो के समर्थकों ने बड़ी तादाद में राष्ट्रपति भवन, संसद और सुप्रीम कोर्ट पर धावा बोलकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. गौरतलब है कि बोल्सनारो चुनाव में अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर चुके हैं.
हाल ही में एक रैली के दौरान ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेर बोल्सोनारो बिना मुंह ढके खांसते हुए नज़र आए थे. एक अन्य अवसर पर उन्हें मुंह पर हाथ लगाकर छींकते हुए और उसके तुरंत बाद एक बुज़ुर्ग महिला से हाथ मिलाते हुए देखा गया था. अमेरिका के बाद ब्राज़ील कोरोना वायरस से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है.