एडिटर्स गिल्ड ने केंद्र से कहा- प्रसारण सेवा विधेयक ​‘अत्यधिक हस्तक्षेप​’ करने वाला है

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर कहा है कि नया विधेयक ​‘संविधान द्वारा गारंटीकृत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता की भावना के प्रतिकूल​’ साबित होगा. गिल्ड को डर है कि विधेयक प्रसारण सलाहकार परिषद के माध्यम से ​‘व्यापक सेंसरशिप ढांचे​’ के निर्माण के लिए आधार तैयार करेगा.