उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोतवाली देहात इलाके में बीते दो मई को नगर निगम के आदेश पर चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान शौचालय की छत गिरने से 43 वर्षीय मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बीते 13 मई को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में जिन आठ घरों को तोड़ा गया, उससे प्रभावित परिवार 70 से अधिक साल से वहां रह रहे थे.