कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में एक कमरे और महिला शौचालय को गिराने का आदेश दिया गया है जो उस सेमिनार हॉल से कुछ ही फीट की दूरी पर हैं, जहां बीते हफ्ते एक जूनियर डॉक्टर का शव मिला था. इसे लेकर अस्पताल पर डॉक्टर के रेप और हत्या केस के सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लग रहा है.
कोलकाता के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर पहले दिन से ही उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे.