भ्रष्टाचार के क़रीब सात हज़ार सीबीआई केस अदालतों में लंबित, सैकड़ों 20 साल से पुराने: सीवीसी

केंद्रीय सतर्कता आयोग की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2023 तक देश की विभिन्न अदालतों में सीबीआई द्वारा जांच किए गए कम से कम 2,100 मामले 10 साल या बीस साल से अधिक समय तक लंबित थे, जबकि 20 साल से अधिक समय के 361 मामले लंबित पड़े थे.