अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 52 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से गंगोत्री में तीन, यमुनोत्री में 12, बद्रीनाथ में 14 और केदारनाथ में 23 श्रद्धालुओं की जान गई है.
अधिकारियों ने बताया है कि चारधाम यात्रा के लिए 22 मई तक कुल 31,18,926 लोगों ने पंजीकरण किया था. भारी भीड़ को देखते हुए चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर 31 मई तक रोक लगा दी गई है.