वडोदरा की हरनी झील में बीते 19 जनवरी को एक नाव पलटने से 12 बच्चों सहित 14 लोगों की जान चली गई थी. अदालत ने इस मामले में वडोदरा नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त की भूमिका की जांच का आदेश दिया था क्योंकि इस झील के संचालन और इसे विकसित करने के लिए दिए गए ठेके में गड़बड़ी की बात सामने आई थी.