‘मैदान’ फिल्म भारतीय फुटबॉल के उस स्वर्णिम इतिहास की कहानी है, जो वर्तमान में कहीं खो गया है

फुटबॉल में भारत का शानदार इतिहास होने के बाद भी ये खेल आज न तो लोगों के दिलों में है और न ही मैदान में अपनी स्वर्णिम विरासत को आगे लेकर बढ़ पाया है. शायद देश ने फुटबॉल को भुला दिया है, या यूं कहें कि ये खेल राजनीति की भेंट चढ़ गया है.