अमेरिका: बाल्टीमोर ब्रिज ढहने के दौरान पुल पर मौजूद छह श्रमिकों को मृत माना गया

अमेरिका के मैरीलैंड के बाल्टीमोर में मंगलवार सुबह स्टील आर्च फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज एक मालवाहक जहाज़ द्वारा मुख्य पिलर से टकराने के बाद पटाप्सको नदी में गिर गया था. अमेरिकी तटरक्षक बल ने कहा है कि लापता हुए छह लोगों को अब मृत मान लिया गया है और जीवित बचे लोगों की तलाश रोक दी गई है.