मध्य प्रदेश पुलिस का दावा- सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के इरादे से 60 गाय-बैलों की हत्या की गई

पिछले सप्ताह सिवनी ज़िले के पिंडरई गांव के पास वैनगंगा नदी में गर्दन कटी 18 गायों के शव मिले थे, जबकि ज़िले के धूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत काकरतला वन क्षेत्र में 19 और 20 जून को 28 गायों और बैलों के शव मिले थे. बाद में ज़िले में ऐसे और भी शव मिले थे.