गुजरात के अमरेली ज़िले में एक निर्माणाधीन राजमार्ग का हिस्सा रहा ओवरब्रिज बीते 27 फरवरी को गिर गया था. इससे संबंधित एक वीडियो बीते बृहस्पतिवार को वायरल हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले अक्टूबर 2022 में मोरबी में बना ब्रिटिश काल का केबल पुल रेनोवेशन के बाद ढह गया था, जिसमें 47 बच्चों सहित लगभग 135 लोग मारे गए थे.