क्रिकेट संबंधी हर छोटी-बड़ी जानकारी और आंकड़े सहेजने वाली 'क्रिकेट सम्राट' पत्रिका अब से नहीं छपेगी. क़रीब 42 बरसों तक देश में क्रिकेट के चाहने वालों के लिए किसी पसंदीदा उपन्यास-सी प्रिय रही पत्रिका का प्रकाशन लॉकडाउन के चलते हुए घाटे के कारण बंद कर दिया गया है.