मध्य प्रदेश: दलित छात्रा को मंदिर में पूजा करने से रोकने को लेकर पुजारी गिरफ़्तार

मामला खरगौन ज़िले का है, जहां एक मार्च को महाशिवरात्रि पर एक दलित छात्रा को शिव मंदिर में पूजा करने से कथित तौर पर रोके जाने को लेकर एक पुजारी और दो महिलाओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामले के तूल पकड़ने पर यह कार्रवाई की गई है.