आईआईटी गुवाहाटी आत्महत्या: छात्रों के विरोध के बीच अकादमिक मामलों के डीन ने इस्तीफ़ा दिया

आईआईटी गुवाहाटी के शैक्षणिक मामलों के डीन ने 9 सितंबर को बीटेक के तीसरे वर्ष के एक छात्र की मौत के बाद कैंपस में छात्रों के विरोध के मद्देनज़र इस्तीफा दे दिया है. यह इस साल कैंपस में किसी छात्र की तीसरी और एक महीने में दूसरी मौत थी.